लंदन में भारतीय उप उच्चायुक्त को वापस बुलाने संबंधी खबरों को विदेश मंत्रालय ने किया खारिज

विदेश मंत्रालय (एमईए) ने प्रधानमंत्री कार्यालय के आदेश पर लंदन में भारतीय उप उच्चायुक्त दिनेश पटनायक को वापस बुलाने संबंधी मीडिया रिपोर्टाें काे खारिज कर दिया है;

Update: 2018-07-03 10:53 GMT

नयी दिल्ली। विदेश मंत्रालय (एमईए) ने प्रधानमंत्री कार्यालय के आदेश पर लंदन में भारतीय उप उच्चायुक्त दिनेश पटनायक को वापस बुलाने संबंधी मीडिया रिपोर्टाें काे खारिज कर दिया है। 

विदेश मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा,“हमने ब्रिटेन में भारतीय उप उच्चायुक्त दिनेश पटनायक के दिल्ली वापस तबादले संबंधी समाचार रिपोर्टें देखी हैं। पटनायक को नियमित प्रशासनिक निर्णय के हिस्से के रूप में मुख्यालय में स्थानांतरित किया गया था।”

सूत्रों ने बताया कि पटनायक को शीघ्र ही नयी जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। बीजिंग में पदस्थापन के दौरान भी श्री पटनायक विवादों से घिर गये थे। 

सूत्र ने कहा, “इसके विपरीत किसी भी प्रकार की खबर (लंदन से पटनायक को वापस बुलाये जाने पर) पूरी तरह झूठी और आधारहीन है।”

मीडिया रिपोर्टाें के मुताबिक अप्रैल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लंदन यात्रा के दौरान एक समारोह में अगली पंक्ति में उनके साथ (श्री मोदी के साथ) हिंदुजा भाइयों की मौजूदगी के लिए कथित तौर पर जिम्मेदार पटनायक को राजधानी में एमईए मुख्यालय में वापस बुला लिया गया।

विदेश मंत्रालय के अधिकारियों का हालांकि कहना है कि यह केवल ‘नियमित स्थनांतरण’ है और इसे ‘हटाये जाने’ के रूप में नहीं देखा जाना चाहिए।

1990-बैच के भारतीय विदेश सेवा अधिकारी श्री पटनायक ने बीजिंग में 2000 से 2002 तक पहले सचिव के रूप में कार्य किया है। उन्होंने वियना में मिशन के डिप्टी चीफ और कंबोडिया के भारतीय दूत के रूप में भी कार्य किया है।
 

Tags:    

Similar News