यात्रा को मिल रहा व्यापक समर्थन
प्रदेश व्यापी जनसम्पर्क यात्रा को सभी जगह व्यापक जन समर्थन मिल रहा है;
रायपुर। प्रदेश व्यापी जनसम्पर्क यात्रा को सभी जगह व्यापक जन समर्थन मिल रहा है। कोरबा जिला के सभी सीटों विधानसभा क्षेत्र में 11 मार्च से 31 मार्च तक आयोजित जनसम्पर्क यात्रा के लिए नियुक्त प्रभारी विधानसभावार प्रवास कर रहे है।
यात्रा में रामपुर, कोरबा, कटघोरा, पाली तानाखार विधानसभा क्षेत्र में व्यापक समर्थन मिल रहा है। कोरबा विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी और भाजपा प्रदेश प्रवक्ता व छत्तीसगढ़ हाउसिंग बोर्ड अध्यक्ष भूपेन्द्र सवन्नी ने कहा कि वार्ड स्तर से गलियों तक हम सरकार के 14 वर्षों के विकास कार्यों को जन-जन को बता रहे है। उन्होंने कहा कि केन्द्र और राज्य सरकार के योजनाओं को सभी सीधा लाभ ले रहे है।
इसका हमें मिशन 65 के लक्ष्य में सहयोग मिलगा। यात्रा के दौरान यात्रा प्रभारी निर्मल सिन्हा, लखन देवांगन, दीपक पटेल, देवसिंह टेकाम, श्रीमती किरण मरकाम, जिलाध्यक्ष अशोक चावलानी, पूर्व महापौर जोगेश लांबा, कोषाध्यक्ष विकास महतो सहित पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए।