बलिया में असलहा फैक्ट्री का पर्दाफाश, 3 गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश की बलिया जिला पुलिस ने नरही क्षेत्र से अवैध असलहा बनाने की फैक्ट्री का पर्दाफाश करते हुए मौके तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके पास से तमंचे और उनके बनाने का सामान बरामद किया;

Update: 2019-04-03 01:01 GMT

बलिया। उत्तर प्रदेश की बलिया जिला पुलिस ने नरही क्षेत्र से अवैध असलहा बनाने की फैक्ट्री का पर्दाफाश करते हुए मौके तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके पास से तमंचे और उनके बनाने का सामान बरामद किया।

पुलिस प्रवक्ता ने मंगलवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सोमवार रात सूचना पर नरही पुलिस ने भरौली गाजीपुर मार्ग पर वहद् ग्राम सिकन्दरपुर बार्डर के पास घेराबंदी कर अवैध शस्त्र फैक्ट्री संचालित कर रहे तीन शातिर बदमाशों औरंगजेब अंसारी, गोविन्द राजभर और सुनील गोंड को गिरफ्तार किया गया।

उन्होंने बताया कि पकड़े गये बदमाशों के पास से बने हुए नौ तमंचे 315 बोर, कारतूस और कुछ अधबने हथियार और उनके बनाने के उपकरण एवं कल पुर्जे आदि बरामद हुए। गिरफ्तार बदमाशा गाजीपुर जिले के उधरपुर करण्डा गांव के रहने वाले हैं । उन्हें जेल भेज दिया गया है।

Full View

Tags:    

Similar News