लंदन के जनरल स्टोर में विस्फोट, पांच लोग घायल
ब्रिटेन की राजधानी लंदन के एक जनरल स्टोर में विस्फोट के बाद आग लग गयी जिसमें कम से कम पांच लोग घायल हो गये;
लंदन। ब्रिटेन की राजधानी लंदन के एक जनरल स्टोर में विस्फोट के बाद आग लग गयी जिसमें कम से कम पांच लोग घायल हो गये। पुलिस ने कहा है कि विस्फोट के पीछे आतंकवादियों का हाथ दिखायी नहीं देता।
पुलिस ने कहा, “आग को बुझाने के लिए सभी आपातकालीन सेवाओं की मदद ली गयी। दमकल की छह गाड़ियों मौके पर पहुंची। आग लगने से आसपास की इमारतों और घरों को भी क्षति पहुंची है। आसपास के लोगों को भी वहां से निकाला गया। ”
बाद में पुलिस ने कहा कि दमकल सेवा के साथ मिलकर विस्फोट की जांच की गयी। पुलिस ने कहा, “फिलहाल इसका आंतकवाद से कोई संबंध’ दिखायी नहीं देता। स्थानीय अस्पताल ने कहा, “विस्फोट और आग से झुलसे पांच लोगों में से चार की हालत नाजुक है। ”
ट्विटर पर पोस्ट की गयी घटनास्थल की तस्वीरों और वीडियों में आसमान में आग की लपटें उठती दिखायी दी। घटनास्थल पर राख और मलवा जमा हो गया।
स्थानीय नागरिकों ने कहा, “हमने काफी बड़े धमाके की आवाज सुनी। यह काफी डराने वाली धी। हमने ऊपर जाकर खिड़की से देखा तो धुएं का गुब्बार दिखाई दे रहा था। इसके कुछ सैकंड बाद आग की ऊंची -ऊंची लपटें दिखायी देने लगी। ”.