महाराष्ट्र के बीड में सौर ऊर्जा संयंत्र में विस्फोट, एक की मौत, दो घायल
महाराष्ट्र में बीड जिले के चटगांव गांव स्थित सौर ऊर्जा संयंत्र में विस्फोट होने से एक मजदूर की मौत हो गयी और दो अन्य गंभीर रूप से घायल;
By : एजेंसी
Update: 2019-07-26 17:23 GMT
बीड। महाराष्ट्र में बीड जिले के चटगांव गांव स्थित सौर ऊर्जा संयंत्र में विस्फोट होने से एक मजदूर की मौत हो गयी और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये।
सूत्रों के मुताबित यह हादसा धरुर तालुक में चटगांव गांव के ‘तुलई सोलर प्रोजेक्ट’ में तड़के तीन बजे उस समय हुई जब मजदूर कुछ मरम्मत का काम कर रहे थे।
मृतक की पहचान जयराज जया बालन (27) के रूप में हुई है और रामानंद रामरतन खारवाल (23) और संपत कमलाकर शिंदे (23) गंभीर रूप से घायल हो गये।
घायलों को अमंबाजोगई के स्वाराति अस्पताल में भर्ती किया गया और बाद में इलाज के लिए लातूर भेजा गया। विस्फोट के कारण का अभी तक पता नहीं चला है।