उन्नाव में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट, एक की मौत

उत्तर प्रदेश में उन्नाव जिले के अजगैन कोतवाली क्षेत्र में आज पटाखा फैक्ट्री में हुये विस्फोट से एक व्यक्ति की मौत;

Update: 2019-08-16 13:19 GMT

उन्नाव। उत्तर प्रदेश में उन्नाव जिले के अजगैन कोतवाली क्षेत्र में आज पटाखा फैक्ट्री में हुये विस्फोट से एक व्यक्ति की मौत हो गयी।

पुलिस ने कहा कि सरोसा गांव निवासी फिरोज (32) के निकट पटाखा बनाने का निर्माण और बिक्री का लाइसेंस था। वह बाग स्थित कमरे पर पटाखा बना रहा था कि इसी दौरान बारुद का मिश्रण करते समय विस्फोट हो गया।

उन्होने कहा कि विस्फोट इतना जबरदस्त था कि कमरे की छत उड़ गयी। इस हादसे में फिरोज की मौके पर मौत हो गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Full View

Tags:    

Similar News