चीन में कोयला खान में विस्फोट, 16 खनिकों की मौत
चीन के गुइझोउ प्रांत में एक कोयला खदान में कोयला और गैस विस्फोट से सोलह खनिकों की मौत हो गयी;
By : एजेंसी
Update: 2019-12-18 12:10 GMT
बीजिंग । चीन के गुइझोउ प्रांत में एक कोयला खदान में कोयला और गैस विस्फोट से सोलह खनिकों की मौत हो गयी। स्थानीय अधिकारियों ने आज यह जानकारी दी।
स्थानीय अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। उनके अनुसार यह दुर्घटना मंगलवार को दोपहर 0130 बजे एनलॉन्ग काउंटी के गुआंगलांग कोयला खदान में हुयी। खदान में विस्फोट के बाद 16 खनिकों की मौत हो गयी।
घटना के समय 23 श्रमिक खदान में काम कर रहे थे।
उन्होंने बताया कि सात अन्य श्रमिकों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है।
खनिकों के बचाव का कार्य अभी जारी है।