अफगानिस्तान में विस्फोट, 2 लोगों की मौत
अफगानिस्तान के तखार प्रांत की राजधानी तालुकान में एक दुकान में एक मोर्टार शेल फटने से दो लोगों की मौत हो गई और पांच घायल हो गए;
By : एजेंसी
Update: 2017-07-23 11:18 GMT
काबुल । अफगानिस्तान के तखार प्रांत की राजधानी तालुकान में एक दुकान में एक मोर्टार शेल फटने से दो लोगों की मौत हो गई और पांच घायल हो गए।
प्रांतीय पुलिस प्रवक्ता खलील असिर ने शनिवार को समाचार एजेंसी सिन्हुआ को बताया, "विस्फोट दोपहर के करीब एक लोहार की दुकान में हुआ। यहां एक व्यक्ति मोर्टार शेल बेचने के लिए लाया था जिसके अचानक फट जाने से दो लोगों की मौत हो गई।" आसीर ने बताया कि मृतकों में एक किशोर शामिल है। घायलों को शहर के नजीदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।