फाइनेंस कंपनी के कैशियर के साथ लूट की वारदात का खुलासा

राजस्थान में अलवर जिले के एनईबी थाना क्षेत्र में गत 30 अगस्त को फाइनेंस कंपनी के कैशियर के साथ लूट की वारदात का खुलासा करते हुए पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है

Update: 2017-09-08 13:25 GMT

अलवर। राजस्थान में अलवर जिले के एनईबी थाना क्षेत्र में गत 30 अगस्त को फाइनेंस कंपनी के कैशियर के साथ लूट की वारदात का खुलासा करते हुए पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस के अनुसार आर्थिक तंगी से जूझ रहे युवक ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर फाइनेंसे कंपनी के मैनेजर के साथ लूट काे अंजाम दिया था । घटना में लिप्त दो लोगों को पकड़ा गया है तथा इनके दो साथियों की तलाश की जा रही है।

पुलिस ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर रेलवे स्टेशन अलवर से वसीम (22) निवासी हाजीमल का बास और अंकित गुप्ता (20) निवासी दाउदपुर को गिरफ्तार किया ।
इनसे गहनता से पूछताछ की गई तो वसीम ने बताया कि मै आर्थिक रूप से तंग था। इसीलिये मैंने दोस्तों के साथ योजना बनाकर हमारे गांव में कैश कलेक्शन का काम करने वाले टिंकू शर्मा के साथ लूट की।

टिंकू शर्मा मुझे जानता था इसलिये मैं खुद उसे नहीं लूट सकता था। सूत्रों ने बताया कि योजना बनाने के बाद 30 अगस्त को उसने दोस्त अनीश तथा सलमान मेव निवासी जैरोली तिजारा एवं अंकित को बुलाया और उन्हें बताया कि जैसे ही कैशियर टिंकू शर्मा गांव से कैश लेकर निकलेगा तुम तीनों मोटर साईकिल से उसका पीछा करना और उसे लूट लेना तथा गांव के कच्चे रास्ते से एमआईए क्षेत्र में मिलना। जहां मेैं तुमसे मिलूंगा तथा लूटे हुए पैसों का बंटवारा करेंगे।

योजनानुसार 30 अगस्त को टिंकू शर्मा हमारे गांव से कैस कलेक्शन लेकर करीब पौन बजे निकला तो मैंने तुरंत अनीश को काॅल कर दिया जो अनीश मोटर साईकिल पर अंकित और सलमान लेकर रास्ते में टिंकू शर्मा की बाईक को लात मारकर गिरा दिया और रूपयों से भरा बैग लेकर भाग गए। जिसमें 71,958 रूपये, एक सेमसंग टेब,आईकार्ड, बायो मेट्रिक मशीन , कंपनी के डोक्यूमेंट थे।

टिंकू ने जैसे ही इन तीनों का भागकर पीछा किया तो सलमान ने देशी कट्टा उस पर तान दिया जो डर के मारे वहीं रूक गया। इसके बाद मैं अपनी मोटर साईकिल से जाकर अनीश, सलमान, अंकित से मिला और लूट में अपना हिस्सा लेकर सभी अपने अपने काम मे लग गए।

Full View

Tags:    

Similar News