कुत्ते गिनने के आरोप पर सियासी घमासान: अरविंद केजरीवाल पर एफआइआर की तैयारी, आप ने सरकार को घेरा

दिल्ली के गृह व शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने केजरीवाल पर कड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा कि केजरीवाल यह स्पष्ट करें कि किस सर्कुलर में शिक्षकों से कुत्ते गिनने का निर्देश दिया गया है।

Update: 2026-01-03 10:05 GMT
नई दिल्ली: दिल्ली में शिक्षकों से आवारा कुत्तों की गिनती कराने के आरोप को लेकर सियासी टकराव तेज हो गया है। अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआइआर दर्ज होने के एक दिन बाद अब दिल्ली सरकार आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ भी एफआइआर दर्ज कराने की तैयारी में है। इस पूरे मामले ने राजधानी की राजनीति में तीखी बहस को जन्म दे दिया है, जहां एक ओर सरकार आरोपों को निराधार बता रही है, वहीं विपक्ष शिक्षकों के कथित दुरुपयोग का मुद्दा उठाकर हमलावर है।

सरकार का अल्टीमेटम: सर्कुलर दिखाएं या माफी मांगें
शुक्रवार को दिल्ली सचिवालय में आयोजित प्रेसवार्ता में दिल्ली के गृह व शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने केजरीवाल पर कड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा कि केजरीवाल यह स्पष्ट करें कि किस सर्कुलर में शिक्षकों से कुत्ते गिनने का निर्देश दिया गया है। मंत्री सूद ने चुनौती देते हुए कहा कि यदि ऐसा कोई सर्कुलर मौजूद नहीं है, तो केजरीवाल जनता से सार्वजनिक रूप से माफी मांगें। अन्यथा शनिवार को उनके खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई जाएगी। मंत्री सूद ने कहा कि इस तरह के आरोप न केवल शिक्षकों को भ्रमित करते हैं, बल्कि शिक्षा व्यवस्था की छवि को भी नुकसान पहुंचाते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि आप नेता बिना तथ्य के सरकार पर आरोप लगाकर राजनीतिक माहौल खराब कर रहे हैं।

केजरीवाल की पोस्ट से भड़का विवाद
दरअसल, यह विवाद अरविंद केजरीवाल की कुछ दिन पहले सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर की गई पोस्ट से शुरू हुआ। पोस्ट में उन्होंने सवाल उठाया था कि दिल्ली के शिक्षक बच्चों को पढ़ाएं या कुत्ते गिनें। सरकार का कहना है कि यह पोस्ट पूरी तरह भ्रामक है और इससे गलत संदेश गया है। इसी को आधार बनाकर शिक्षा विभाग ने गुरुवार को सिविल लाइंस थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।

आप का पलटवार: एफआइआर से नहीं डरेंगे
सरकार के रुख पर आम आदमी पार्टी ने कड़ा जवाब दिया है। दिल्ली आप संयोजक सौरभ भारद्वाज ने मंत्री सूद के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि शिक्षकों से कुत्तों की निगरानी कराने के आदेश से भाजपा सरकार की सच्चाई सामने आ गई है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार तिलमिलाहट में अब आप के नेताओं और कार्यकर्ताओं पर एफआइआर दर्ज करा रही है।
भारद्वाज ने कहा कि आप कार्यकर्ता इन कथित फर्जी मुकदमों से डरने वाले नहीं हैं और यदि शिक्षकों को पढ़ाने के बजाय कुत्ता गिनने जैसे कार्यों में लगाया जाता है, तो पार्टी इसका विरोध जारी रखेगी। उन्होंने मांग की कि शिक्षा मंत्री या शिक्षा निदेशक यह स्पष्ट करें कि संबंधित सर्कुलर आखिर किसने जारी किया।

तीन दिन से गर्माया मामला
बीते तीन दिनों से यह मुद्दा लगातार चर्चा में है। आप का आरोप है कि राज्य सरकार शिक्षकों से आवारा कुत्तों की गणना कराने जा रही है और इसके लिए सर्कुलर भी जारी किया गया है। वहीं सरकार इस दावे को पूरी तरह गलत और निराधार बता रही है। सरकार का कहना है कि किसी भी आधिकारिक आदेश में शिक्षकों को इस तरह के कार्य में लगाने का उल्लेख नहीं है।

राजनीतिक टकराव और आगे की राह
इस पूरे विवाद ने दिल्ली की राजनीति में एक नया मोड़ ला दिया है। एक ओर सरकार केजरीवाल पर कानूनी कार्रवाई की तैयारी कर रही है, तो दूसरी ओर आप इसे राजनीतिक प्रतिशोध करार दे रही है। अब सबकी नजर इस बात पर टिकी है कि क्या केजरीवाल कोई सर्कुलर पेश करते हैं या सरकार शनिवार को एफआइआर दर्ज कराकर मामले को और आगे बढ़ाती है। साफ है कि आने वाले दिनों में यह मुद्दा और तूल पकड़ सकता है।

Tags:    

Similar News