कार में महिला के साथ हुए सामुहिक दुष्कर्म का खुलासा
रियाणा के गुरूग्राम से महिला को अगवा कर कार में सामूहिक दुष्कर्म कर ग्रेटर नोएडा में फेंकने के मामले में पुलिस को सफलता हाथ लगी है;
ग्रेटर नोएडा। हरियाणा के गुरूग्राम से महिला को अगवा कर कार में सामूहिक दुष्कर्म कर ग्रेटर नोएडा में फेंकने के मामले में पुलिस को सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है और उनके खिलाफ अनैतिक देह व्यापार का मामला दर्ज किया है। गिरफ्तारी के दौरान खुलासा हुआ कि महिला रजामंदी से उनके साथ कार में सवार हुई थी। तीन हजार रुपए को लेकर कहासुनी होने पर उसे ग्रेटर नोएडा में फेंक दिया था।
गिरफ्तार किए गए दो युवक ग्रेटर नोएडा के इमलिया गांव के रहने वाले हैं जो महिला को कार में लेकर ग्रेटर नोएडा आए थे। महिला का साथ देने वाले दो लोगों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया। हरियाणा की महिला ग्रेटर नोएडा में 20 जून की सुबह को नशे की हालत में सड़क के किनारे मिली थी जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने महिला को तुरंत उपचार के बाद सरकारी अस्पताल में मेडिकल कराया व अज्ञात लोगों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज किया था। घटना में प्रयुक्त सेंट्रो कार पुलिस ने बरामद किया है।
एसएसपी लव कुमार ने बताया कि चलती कार में महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में ग्रेटर नोएडा के इकोटेक प्रथम कोतवाली क्षेत्र के इमलिया गांव के रहने वाले नरेश और राहुल नागर को गिरफ्तार किया है। इनका तीसरा साथी किशन सिंह पुलिस की पकड़ से फरार चल रहा हैं। एसएसपी लव कुमार ने बताया कि नरेश नागर,राहुल नागर फरार चल रहा किशन तीनों आपस में दोस्त हैं। नरेश नागर का ट्रांसपोर्ट का काम हैं तो वही राहुल नागर गुरूग्राम में रहकर कैब चलाता था। किशन कासना में निजी सुरक्षाकर्मी था। एसएसपी लव कुमार ने बताया कि तीनों दोस्तों ने 19 जून की रात में एक साथ मिले। साथ में बैठकर जमकर शराब पी और रात में ही गुरूग्राम में जाकर मौज मस्ती करने की योजना बनाई। 19 जून की रात में तीनों दोस्त मिलकर काले रंग की सेन्ट्रों कार से गुरूग्राम के एमजी रोड के सहारा मॉल के सामने गए। सहारा मॉल पर पहुंचकर राहुल नागर ने पहले से जानकार सोहना के रहने वाले अशरू को फोनकर महिला को बुलवाया। अशरू के कहने पर आफरीदी के ऑटो में बैठकर महिला को रात में करीब 12 बजे तीनों के पास पहुंचाया। पुलिस को आरोपियों ने बताया कि तीनों महिला को कार में बैठाकर ग्रेटर नोएडा की तरफ लेकर आए और रास्ते में तीनों ने बारी-बारी से महिला के साथ दुष्कर्म किया और ग्रेटर नोएडा के सेक्टर ओमेगा-एक पर बने चाचा होटल पर फेंककर फरार हो गए।
तीन हजार रुपए को लेकर बिगड़ी बात
गुरूग्राम से लाई गई महिला के साथ तीन लोगों ने मिलकर बारी बारी से बलात्कार किया। महिला द्वारा तीन हजार रुपए मांगने पर उसके साथ जमकर मारपीट की। तीनों ने महिला को ग्रेटर नोएडा के एक होटल के सामने फेंककर फरार हो गए थे। महिला ने कोर्ट में 164 के बयान में रूपयों के लेन देन की बात स्वीकार की हैं।
पुलिस ने इस वारदात में शामिल सभी आरोपियों के खिलाफ अलग-अलग धाराओं में मामला दर्ज किया हैं। एसएसपी लव कुमार ने बताया कि महिला को आरोपियों तक पहुंचाने वाले अशरू व आफरीदी के खिलाफ अनैतिक देह व्यापार और हियूमन ट्रैफिकिंग के अलावा धारा 120बी के तहत मुकदमा दर्ज किया हैं।