संसद के शीतकालीन सत्र का अवसान
संसद का शीतकालीन सत्र संपन्न होने के बाद उसका सत्रावसान कर दिया गया
By : एजेंसी
Update: 2019-12-14 17:56 GMT
नयी दिल्ली। संसद का शीतकालीन सत्र संपन्न होने के बाद उसका सत्रावसान कर दिया गया है।
राष्ट्रपति रामनाथ काेविंद ने राज्यसभा और लोकसभा के शीतकालीन सत्र का अवसान कर दिया है। अठारहवीं लोकसभा के शीतकालीन सत्र के साथ साथ राज्यसभा के 250 वें सत्र भी शुक्रवार को समापन हुआ था।
राज्यसभा सचिवालय से आज प्राप्त सूचना के अनुसार श्री काेविंद ने कल शाम ही राज्यसभा के सत्र का अवसान कर दिया था। लोकसभा का भी कल सत्रावसान हुआ था। गत 18 नवंबर से शुरू हुए शीतकालीन सत्र में संसद के दोनों सदनों में कुल बीस बैठकें हुई और 15 विधेयक पारित किए गए।