बंदरों का उत्पात रोकने आगरा से पहुंचे एक्सपर्ट

 रायगढ़ जिले में बंदरों की बढ़ती संख्या के साथ-साथ उनके उत्पात को रोकने के लिए वन विभाग द्वारा एक बड़ी पहल की शुरूआत की जा रही है;

Update: 2017-08-23 12:05 GMT

रायगढ़। रायगढ़ जिले में बंदरों की बढ़ती संख्या के साथ-साथ उनके उत्पात को रोकने के लिए वन विभाग द्वारा एक बड़ी पहल की शुरूआत की जा रही है। जिसमें आगरा से बुलाए गए एक ट्रेनर की मदद से इन बंदरों की गणना करने के साथ-साथ इनके उत्पात को कम किया जाएगा।

आगरा से पहुंचे इस प्रशिक्षक ने जिंदल उद्योग के एयरपोर्ट सहित अन्य इलाकों में बंदरों की संख्या पर न केवल नियंत्रण पाया था बल्कि उनके उत्पात पर भी रोक लगाई थी और इसी के चलते वन विभाग ने इस टे्रनर को विशेष रूप से आमंत्रित किया है। वन विभाग के आमंत्रण पर पहुंचे टे्रनर ने आज से ही अपनी पहली पहल शुरू कर दी है और इस शुरूआत में वो बंदर प्रभावित इलाकों में जाकर उनकी हरकतों पर नजर रखेंगे साथ ही साथ उनकी संख्या पर भी गौर करेंगे।

इस ट्रेनर की मानें तो वो अकेला रायगढ़ पहुंचा है और वन विभाग के अधिकारी ने उनसे संपर्क करके रायगढ़ आमंत्रित किया है। उनका कहना है कि उन्होंने बंदरों की संख्या की गणना के साथ-साथ उनके व्यवहार पर कई काम किए है और अब रायगढ़ में भी वे बंदरों के बीच जाकर उनके उत्पात पर रोक लगाने की पहल करेंगे। इस टे्रनर का यह भी कहना है कि बंदरों की गणना करने से उनकी वास्तविक स्थिति का भी पता चलेगा और उनके रहवास तथा माहौल के बारे में भी पहल की जाएगी। ताकि इनकी गतिविधियों पर लगातार नजर रखी जा सके। 

शुरूआती दौर में इन बंदरों की गणना के बाद दूसरी पहल की जाएगी। वहीं वन विभाग के रायगढ़ रेंज प्रभारी ने बताया कि वर्तमान में बंदरों की संख्या में लगातार इजाफा हुआ है और सर्वाधिक प्रभावित इलाके रायगढ़ रेलवे स्टेशन, रामझरना, उर्दना , के साथ-साथ उड़ीसा से लगे कुछ गांव है जहां इनके द्वारा लगातार आम लोगों को न केवल परेशान किया जाता है बल्कि नुकसान भी करते हैं। 

Tags:    

Similar News