मध्यप्रदेश में फिल्म शूटिंग के वादे के साथ ‘एक्सपर्ट शॉट’ का समापन
मध्यप्रदेश की नैसर्गिक सुंदरता ऐसी कि शूटिंग के लिए आकर्षित हो रहे निर्माता;
भोपाल। फिल्म शूटिंग के लिए, उत्तराखंड उत्तर प्रदेश जैसे राज्य में भ्रमण कर चुके हैं, लेकिन मप्र में आकर लगा कि हमारी खोज यहां पूरी हो गई है। मध्यप्रदेश की नैसर्गिक सुंदरता ही ऐसी है कि फिल्म निर्माता यहां शूटिंग के लिए आकर्षित हो रहे है। यह बातें मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड के ‘एक्सपर्ट शॉट 3.0’ कार्यक्रम के समापन अवसर पर भोपाल पधारे देश के प्रसिद्ध प्रोडक्शन हाउस के प्रतिनिधि, प्रोड्यूसर, डायरेक्टर्स ने कही। इस दौरान उन्होंने युवा पीढ़ी को प्रत्साहित करते हुए फिल्म के क्षेत्र में कैरियर बनाने और हर संभव मदद का वादा भी किया । दरअसल बोर्ड के ‘एक्सपर्ट शॉट 3.0’ कार्यक्रम के अंतर्गत प्रमुख सचिव पर्यटन और संस्कृति विभाग, एवं प्रबंध संचालक - मप्र टूरिज्म बोर्ड शिव शेखर शुक्ला ने प्रदेश में शूटिंग, फिल्म अधोसंरचना विकास में निवेश एवं स्थानीय कलाकारों की भागीदारी के अवसरों पर आंगतुकों से चर्चा की। शुक्ला ने उन्हें फिल्मों में प्रदेश का नैसर्गिक सौंदर्य, स्थानीय संस्कृति और समृद्ध विरासत को दिखाने का आग्रह किया। साथ ही शासन की ओर से हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया।
मप्र अब शूटिंग के लिए प्रमुख गंतव्य- निर्माता वाणी त्रिपाठी
प्रसिद्ध अभिनेत्री और निर्माता वाणी त्रिपाठी टिकू ने कहा कि मध्यप्रदेश की धरती बेहद सरल एवं सहज है। यहां पर हर क्षेत्र में कहने के लिए एक नई कहानी है। अगर हमें विश्वगुरु बनना है तो फिर हमारी अंसख्य कहानियों को दुनिया के सामने लाना होगा। मप्र की नीतियों की वजह से तीन बार सर्वश्रेष्ठ फिल्म अनुकूल राज्य का पुरस्कार मिला है। यह प्रदेश फिल्म, वेब सीरिज एवं अन्य परियोजनाओं की शूटिंग के लिए एक प्रमुख राज्य बन गया है।