किसानों की आय दोगुनी करने के लिए हर जिले के दो गांवों में प्रयोग :महापात्रा

भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) देश के हरेक जिले के दो गांवों में किसानों की आय दोगुनी करने को लेकर प्रयोग कर रहा है। ;

Update: 2019-08-26 16:08 GMT

नई दिल्ली । भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) देश के हरेक जिले के दो गांवों में किसानों की आय दोगुनी करने को लेकर प्रयोग कर रहा है। 

आईसीएआर के महानिदेशक त्रिलोचन महापात्रा ने सोमवार को यहां किसानों से जुड़े एक कार्यक्रम में यह जानकारी दी। डॉ महापात्रा ने कहा कि वर्ष 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने का सरकार ने लक्ष्य निर्धारित किया है जिसे प्रौद्योगिकी के माध्यम से हासिल किया जा सकता है। किसानों की आय दोगुनी करने के लिए प्रत्येक जिले के दो गांवों का चयन किया गया है जहां कृषि विज्ञान केन्द्र के माध्यम से प्रयोग किया जा रहे हैं। 

उन्होंने कहा कि केवल फसलों के उत्पादन से किसानों की आय दोगुनी नहीं होगी बल्कि इसके लिए पशुपालन, मत्स्य पालन, डेयरी और बागवानी पर अधिक ध्यान देना होगा। इसके साथ ही मधुमक्खी पालन भी करना होगा। उन्होंने कहा कि कृषि में विविधिकरण को अपनाना होगा । इसके साथ ही जलवायु परिवर्तन का मुकाबला नयी नयी प्रौद्योगिकी को अपनाकर किया जा सकेगा। 
उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में सिंचाई के लिए पानी की समस्या है जिसे पूरा करने में काफी समय लगेगा। 

Full View

Tags:    

Similar News