नर्मदा घाटी विकास योजना की अधिक से अधिक होगा विस्तार: बघेल

मध्यप्रदेश के मंत्री सुरेंद्र सिंह बघेल ने आज कहा कि सरदार सरोवर डूब क्षेत्रों के रहवासियों की समस्याओं, शिकायतों का त्वरित निराकरण एवं नर्मदा घाटी विकास योजना की अधिक से अधिक नहरों का विस्तार किया;

Update: 2018-12-31 18:01 GMT

बड़वानी। मध्यप्रदेश के नर्मदा घाटी विकास मंत्री सुरेंद्र सिंह बघेल ने आज कहा कि सरदार सरोवर डूब क्षेत्रों के रहवासियों की समस्याओं, शिकायतों का त्वरित निराकरण एवं नर्मदा घाटी विकास योजना की अधिक से अधिक नहरों का विस्तार किया जाएगा। इससे क्षेत्र के रहवासियों एवं किसानों की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ बन सकेगी।

बघेल ने बड़वानी में मीडिया से चर्चा में बताया कि विभागीय योजनाओं में जहां पर भी कोई शिकायत या कमी होगी, उनकी जांच कराकर दोषियों को दंडित कराया जाएगा। साथ ही यह योजना क्षेत्र विकास के लिए और प्रभावी बन सके, इसके लिए संपूर्ण क्षेत्र में नहरों का विस्तार एवं अन्य निर्माणाधीन योजनाओं का कार्य शीघ्रता से पूर्ण कराया जाएगा।

पुनर्वास के कार्य में समय-समय पर प्राप्त हुई शिकायतों के संबंध में उन्होंने बताया कि इन शिकायतों का परीक्षण करवाकर जांच कराई जाएगी। जिससे दोषियों को दंडित करते हुए विस्थापितों को बेहतर सुविधा उपलब्ध हो सके। उन्होंने मीडिया को बताया कि आज ही वे नर्मदा बचाओ अभियान की मेघा पाटकर से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को जानेंगे एवं शासन स्तर पर उन्हें रखेंगे, जिससे उचित निर्णय लिया जा सके।

बघेल ने मीडिया से चर्चा उपरांत नर्मदा बचाओ अभियान के कार्यालय पहुंचकर सुश्री मेघा पाटकर से भी चर्चा कर, पुनर्वास स्थलों की समस्याओं एवं सुझावों को प्राप्त किया। इस दौरान उन्होंने उपस्थितों को आश्वस्त किया कि इन शिकायतों एवं सुझावों को शीघ्र ही शासन स्तर पर रखकर उनका उचित निराकरण करवाएंगे।

Full View

Tags:    

Similar News