पुलिस की सतर्कता से नहीं हुआ पूर्व विधायक अमरपाल शर्मा के समर्थन में प्रदर्शन

साहिबाबाद भाजपा नेता गजेंद्र भाटी उर्फ गज्जी की हत्या के आरोपी पूर्व विधायक अमरपाल शर्मा के समर्थन में प्रदर्शन न हो इसके लिए पुलिस सतर्क रही;

Update: 2017-10-16 15:17 GMT

गाजियाबाद।  साहिबाबाद भाजपा नेता गजेंद्र भाटी उर्फ गज्जी की हत्या के आरोपी पूर्व विधायक अमरपाल शर्मा के समर्थन में प्रदर्शन न हो इसके लिए पुलिस सतर्क रही। हालांकि कोई भी प्रदर्शनकारी अमन बैंक्वेट हाल पर नहीं पहुंचा। खोड़ा थाना पुलिस ने शनिवार रात प्रदर्शन करने के लिए लोगों को उकसाने के आरोप में खोड़ा निवासी वीर ङ्क्षसह और सदाकांत ठाकुर को गिरफ्तार किया था।

खोड़ा थाना प्रभारी धु्रवभूषण दुबे ने बताया कि रविवार सावधानी बरती गई कि कहीं लोग अमन बैंक्वेट हाल पर प्रदर्शन न करें। कोई भी प्रदर्शनकारी नहीं पहुंचा। प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए पुलिस तैयार थी। शनिवार रात वीर सिंह सदाकांत ठाकुर लोगों को फोन कर पंचायत करने और रविवार को रैली निकलने के लिए उकसा रहे थे। वहीं अभी तक मामले में फरार 25 हजार के इनामी अमरपाल शर्मा की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है। पुलिस को अभी तक सफलता नहीं मिली है।

बता दें कि दो सितम्बर को खोड़ा में भाजपा नेता गजेंद्र भाटी की मोटरसाइकिल सवार दो शूटरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। हत्या के आरोप में शूटर नरेंद्र फौजी और राजू पहलवान को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। दोनों ने अमरपाल शर्मा पर सुपारी देकर हत्या करने का आरोप लगाया था। गजेंद्र के परिजनों ने खोड़ा थाने में अमरपाल शर्मा पर दो लोगों ने हत्या कराने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया था।

Full View

Tags:    

Similar News