कोरिया के पीएचई विभाग के कार्यपालन अभियंता निलंबित
छत्तीसगढ़ सरकार ने कोरिया जिले के लोक स्वास्थ्य एवं यांत्रिकी विभाग(पीएचई) के कार्यपालन अभियंता विजय मिंज को निलंबित कर दिया;
By : एजेंसी
Update: 2019-09-13 13:48 GMT
बैकुंठपुर । छत्तीसगढ़ सरकार ने कोरिया जिले के लोक स्वास्थ्य एवं यांत्रिकी विभाग(पीएचई) के कार्यपालन अभियंता विजय मिंज को निलंबित कर दिया है।
पीएचई विभाग के अवर सचिव के इस बारे में जारी आदेश के अनुसार चिरमिरी में जलप्रदाय कार्य योजना में विलंब किए जाने की वजह से विभाग की छवि धूमिल हो रही है,जिसको संज्ञान में लेते कार्यपालन अभियंता विजय मिंज को निलंबित किया जाता है।
आदेश के अनुसार निलम्बन अवधि में मिंज को मण्डल कार्यालय अंबिकापुर में अटैक किया गया है। उल्लेखनीय है कि पीएचई ई की कार्यशैली की जिले के विधायकों ने भी शासन से शिकायत भी की थी।