आबकारी अधिकारियों ने शराब तस्कर को किया गिरफ्तार
दनकौर क्षेत्र के बिलासपुर कस्बे में शनिवार को आबकारी निरीक्षक पीसी दीक्षित और चैकी प्रभारी केदार सिंह के नेतृत्व में जांच अभियान चलाया गया;
By : देशबन्धु
Update: 2023-06-12 08:24 GMT
दनकौर। दनकौर क्षेत्र के बिलासपुर कस्बे में शनिवार को आबकारी निरीक्षक पीसी दीक्षित और चैकी प्रभारी केदार सिंह के नेतृत्व में जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान कस्बा के मोहल्ला सिरजेखानी निवासी मुकीम उर्फ भूरा को 88 पव्वों के साथ गिरफ्तार किया गया। आबकारी निरीक्षक द्वारा बताया गया कि आरोपित विगत काफी समय से क्षेत्र में अवैध शराब की तस्करी कर रहा था।
मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपित को गिरफ्तार किया गया है। उनका कहना है कि शराब की तस्करी को रोकने के लिए क्षेत्र में लगातार गश्त की जा रही है। साथ ही संदिग्ध व्यक्तियों की जांच की जा रही है।
उनका कहना है कि यदि कोई व्यक्ति क्षेत्र में शराब की तस्करी करते पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।