गोण्डा में रिश्वत मांगने का आरोपी आबकारी विभाग का सिपाही निलंबित

 उत्तर प्रदेश के गोण्डा जिले में मुकदमा न लिखने की एवज में व्यवसाई से पचास हजार की रिश्वत मांगने वाले प्रधान आबकारी सिपाही (प्रवर्तन ) को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया;

Update: 2019-09-05 17:38 GMT

गोण्डा। उत्तर प्रदेश के गोण्डा जिले में मुकदमा न लिखने की एवज में व्यवसाई से पचास हजार की रिश्वत मांगने वाले प्रधान आबकारी सिपाही (प्रवर्तन ) को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया है ।

जिला आबकारी अधिकारी उमेश चन्द्र पान्डेय ने गुरुवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नवाबगंज क्षेत्र में उमेश सिंह नामक व्यवसायी के खिलाफ मुकदमा न लिखने के नाम पर फोन पर पचास हजार रुपये की रिश्वत मांगने का आडियो वायरल हुआ था।

जांच के बाद आरोपी सिपाही गोविन्द को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया है।उन्होंने बताया कि निलंबित सिपाही को प्रयागराज कार्यालय से संबद्ध कर दिया गया है।

Full View

Tags:    

Similar News