आतंकवादी हिंसा छोड़़ कर समाज की मुख्यधारा में शामिल होने की अपील की: कोर कमांडर
चिनार कोर के कोर कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल जे एस संधू ने स्थानीय आतंकवादियों से पाकिस्तान की ओर से छद्म युद्ध में भाग लेकर हिंसा का रास्ता अपनाने के बजाए समाज की मुख्यधारा में शामिल होने की अपील की;
श्रीनगर। चिनार कोर के कोर कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल जे एस संधू ने स्थानीय आतंकवादियों से पाकिस्तान की ओर से छद्म युद्ध में भाग लेकर हिंसा का रास्ता अपनाने के बजाए इसे छोड़ कर समाज की मुख्यधारा में शामिल होने की अपील की है।
लेफ्टिनेंट जनरल संधू की स्थानीय आतंकवादियों से की गई इस अपील का समर्थन वहां मौजूद पुलिस महानिदेशक एस पी वैद्य और सीआरपीएफ के महानिरीक्षक (अभियान) जुल्फिकार हुसैन ने भी किया। 15 कोर के मुख्यालय बदामीबाग में आयोजित संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में अधिकारियों ने आतंकवादी गतिविधियों में लिप्त स्थानीय लाेगाें से इस आशय की अपील की गई।
डा. वैद्य ने कहा कि यह बहुत ही प्रोत्साहित करने वाला सकारात्मक चलन है कि अभिभावक आगे आकर अपने बच्चों से आतंकवाद का रास्ता छोड़ समाज की मुख्यधारा में फिर से शामिल होने की अपील कर रहे हैं।
उन्होंने कहा,“हम सभी माताओं से अनुरोध करते हैं कि वे अपने बच्चों से हिंसा का रास्ता छोड़ आत्मसमर्पण करने की अपील करें क्योंकि सुुरक्षा बल किसी का भी अहित नहीं करना चाहते हैं।”
चिनार कोर कमांडर ने कहा,“कोई अपने आपको मुजाहिद कह ले तो ऐसा कहना आसान है, लेकिन क्या आप वाकई मुजाहिद हो? या फिर पाकिस्तान की छद्म लड़ाई में शामिल हो।
कुछ सप्ताह पूर्व पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के दिए वक्तव्य के बारे में आप क्या जानते हैं। इसलिए स्थानीय आतंकवादियों को अपने विवेेक का इस्तेमाल करते हुए पाकिस्तान की तरफ से जारी छद्म लडा़ई को छोड़कर मुख्यधारा में शामिल हो जाना चाहिए। ”