आदिवासी ओलम्पियाड में जिले के प्रतिभागियों का उत्कृष्ट प्रदर्शन
छ.ग. के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, शहीद वीरनारायण सिंह जी की पुण्यतिथि के अवसर पर 10 एवं 11 दिसंबर को सांईस कॉलेज मैदान, जी.ई.रोड, रायपुर में आदिवासी ओलम्पियाड का भी आयोजन किया गया;
बिलासपुर। छ.ग. के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, शहीद वीरनारायण सिंह जी की पुण्यतिथि के अवसर पर 10 एवं 11 दिसंबर को सांईस कॉलेज मैदान, जी.ई.रोड, रायपुर में आयोजित आदिवासी सांस्कृतिक महोत्सव 2017 के अंतर्गत आदिवासी ओलम्पियाड का भी आयोजन किया गया। जिसमें छ.ग. एवं अन्य प्रदेशों के प्रतिभागियों ने विभिन्न पारंपरित स्पर्धाओं में भाग लिया।
फुगड़ी, मटका दौड़, कबड्डी, (पुरूष एवं महिला) पंरपरागत तीरंदाजी (पुरूष एवं महिला) गुलेल, गेड़ी, दौड़ तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम अंतर्गत कर्मा नृत्य में बिलासपुर जिले के प्रतिभागियों ने हिस्सा लेकर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
उक्त स्पर्धाओं में बिलासपुर जिले से तीरंदाजी (भारतीय 50 मीटर पुरूष) में अमन प्रकाश ने प्रथम, अभिलाष राज ने द्वितीय, धनीराम तृतीय, तीरंदाजी (भारतीय 50 मीटर महिला) में कुमारी आरती ने प्रथम, कुमारी मांग बाई ने द्वितीय, कुमारी बिन्देश्वरी ने तृतीय, कबड्डी (पुरूष) में बिलासपुर ने प्रथम, गेंड़ी दौड़ (50 मीटर) में प्रमोद ने द्वितीय, गुलेल (30 मीटर) में मतवार सिंह ने द्वितीय, मटका दौड़ (30 मीटर) में सुनीता धु्रव ने द्वितीय तथा परंपरागत तीरंदाजी (50 मीटर महिला) में कुमारी बिन्देश्वरी ने द्वितीय, कुमार आरती ने तृतीय, स्थान प्राप्त किया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम अंतर्गत सोन चिरैया, कर्मा पार्टी सकरी द्वारा कर्मा नृत्य का प्रदर्शन किया गया जिसे सांत्वना पुरस्कार के रूप में रू 5000 नगद राशि प्रदान की गई।