पूर्व सैनिकों की समस्याओं का त्वरित गति से होगा निराकरण: कलेक्टर

मध्यप्रदेश के मुरैना कलेक्टर प्रियंका दास ने कहा है कि पूर्व सैनिकों की समस्या का समाधान जिला प्रशासन के माध्यम से त्वरित गति से किया जायेगा।;

Update: 2019-12-19 11:29 GMT

मुरैना। मध्यप्रदेश के मुरैना कलेक्टर प्रियंका दास ने कहा है कि पूर्व सैनिकों की समस्या का समाधान जिला प्रशासन के माध्यम से त्वरित गति से किया जायेगा।

कलेक्टर श्रीमती दास ने कल यहां जिला स्तरीय भूतपूर्व सैनिक की रैली को संबोधित कर रही थीं। उन्होंने कहा कि सैनिकों के लिये अलग से जनसुनवाई प्रारंभ होगी, जिसमें उनकी समस्याओं का उसी दिन निराकरण करने के प्रयास किये जायेंगे। इस अवसर पर एडीशनल एसपी आसुतोष बारगी, बिग कमांडर हर्षवर्धन शर्मा, कैप्टन आर एस तोमर, सूबेदार मेजर दयाशंकर चतुर्वेदी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

जिला स्तरीय भूतपूर्व सैनिक रैली को संबोधित करते हुये कलेक्टर श्रीमती दास ने कहा कि प्रदेश सरकार की जनसुनवाई प्रत्येक मंगलवार को होती है। इसी तर्ज पर सैनिकों की जनसुनवाई जिला प्रशासन द्वारा अलग से की जायेगी। उन्होंने कहा कि भूतपूर्व सैनिकों के परिजन आवेदन तैयार करते समय उस पर मोबाइल नंबर अवश्य लिखें, जिससे आवेदन में किसी भी प्रकार की त्रुटि या दस्तावेज की पूर्ति करानी है।
 

Full View

 

Tags:    

Similar News