EVM सुरक्षित नहींं, बेलैट पेपर से चुनाव होने चाहिए: तृणमूल कांग्रेस
तृणमूल कांग्रेस ने आज कहा कि इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) पूरी तरह सुरक्षित नहींं है इसलिए बेलैट पेपर से चुनाव होने चाहिए ।;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-05-12 16:23 GMT
नयी दिल्ली। तृणमूल कांग्रेस ने आज कहा कि इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) पूरी तरह सुरक्षित नहींं है इसलिए बेलैट पेपर से चुनाव होने चाहिए । ईवीएम में गडबडी की शिकायतों ,मतदान के बाद जांच की पर्ची तथा चुनाव सुधार के मुद्दे पर चुनाव आयोग द्वारा यहां बुलायी गयी सर्वदलीय बैठक में हिस्सा लेने के बाद संवाददाताओं से बातचीत में तृणमूल सांसद मुकुल राय ने कहा कि ईवीएम पूरी तरह मुकम्मल नहीं है । इसलिए पार्टी ने आयोग से ईवीएम की बजाय बैलेट पेपर से चुनाव कराने की व्यवस्था बहाल करने की पुरजोर मांग की है ।
उन्होंने अायोग के समक्ष पार्टी का पक्ष रखते हुए कहा कि चुनाव में व्यापक सुधार लाने का एकमात्र रास्ता है कि चुनाव का खर्चा सरकार उठाये । सरकार के चुनाव की फंडिंग करने से चुनाव में पारदर्शिता आयेगी ।