सभी जानते हैं कि लोजपा में जो कुछ भी हुआ, उसके पीछे कौन हैं : तेजस्वी

लोजपा में टूट से बिहार में मचे राजनीतिक घमासान के बीच राजद और प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद ने सत्तारूढ़ जदयू की ओर इशारा करते हुए कहा कि सभी जानते हैं कि लोजपा में जो कुछ भी हुआ, उसके पीछे कौन हैं;

Update: 2021-06-24 09:18 GMT

पटना। लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) में टूट से बिहार में मचे राजनीतिक घमासान के बीच राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने सत्तारूढ़ जनता दल यूनाइटेड (जदयू) की ओर इशारा करते हुए आज कहा कि सभी जानते हैं कि लोजपा में जो कुछ भी हुआ, उसके पीछे कौन हैं।

श्री यादव ने बुधवार को दिल्ली से यहां लौटने के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जोड़-तोड़ और तिकड़म बाजी की राजनीति से हर कोई वाकिफ है । इसी तरह वह (श्री कुमार) अपनी सरकार बनाते रहे हैं। वर्ष 2005 में भी जदयू ने अपनी सरकार बचाने के लिए लोजपा को तोड़ने की कोशिश की थी। उन्होंने कहा कि सभी लोग जानते हैं कि इस बार भी लोजपा में जो कुछ हुआ, उसके पीछे कौन है।

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि श्री कुमार जितनी मेहनत जोड़-तोड़ की राजनीति में करते हैं इतनी मेहनत बिहार के विकास में करते तो प्रदेश की आज की स्थिति कुछ और होती। उन्होंने लोजपा में टूट से खुद (नीतीश) को अनजान बताए जाने पर चुटकी लेते हुए कहा कि वह ऐसे मुख्यमंत्री हैं, जिन्हें न तो बिहार के क ख ग और नहीं ए बी सी डी की कोई जानकारी है। श्री कुमार न तो समाचार पत्र पढ़ते हैं, न कुछ और। उनकी इस आदत से हम सभी वाकिफ हैं।

श्री यादव ने कटाक्ष करते हुए कहा कि श्री कुमार तो यह भी नहीं जानते हैं कि पेट्रोल की कीमतें 100 रुपए से अधिक हो गई है, बिहार बेरोजगारी का केंद्र बना है और राज्य में बने पुल निर्माण के साथ ही टूट जाते हैं। उन्होंने कहा कि श्री कुमार के लिए यह कोई नई बात नहीं है।

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सांसद चिराग पासवान को तय करना है कि अब वह संविधान निर्माता बाबा साहेब अंबेडकर के बताए हुए मार्ग पर आगे बढ़ना चाहते हैं या बंच ऑफ थॉट्स के बाबा गोलवरकर के साथ जाएंगे। अंतिम फैसला श्री पासवान को ही करना है।

Full View

Tags:    

Similar News