कोरोना ड्यूटी में लगे हर स्टाफ को मिले पीपीई किट : अखिलेश

समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज कोरोना ड्यूटी में लगे हर तरह के स्टाफ को पीपीई किट देने की मांग उठाई;

Update: 2020-04-28 11:45 GMT

लखनऊ । समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज कोरोना ड्यूटी में लगे हर तरह के स्टाफ को पीपीई किट देने की मांग उठाई है। सपा मुखिया अखिलेश यादव ने मंगलवार को ट्वीट के माध्यम से लिखा कि " कोरोना ड्यूटी में लगे उन हर तरह के स्टाफ को तत्काल पीपीई किट दिए जाएं, जिनका लोगों से ज्यादा संपर्क होता है। जैसे सभी स्वास्थ्यकर्मी, पुलिस, आपूर्ति सेवा में लगे ड्राइवर और राशन डीलर, इनकी नियमित जांच होनी चाहिए।"

‘कोरोना-ड्यूटी’ में लगे उन हर तरह के स्टॉफ को तत्काल PPE दिए जाएं, जिनका लोगों से ज़्यादा संपर्क होता है जैसे सभी स्वास्थ्यकर्मी, पुलिस, आपूर्ति सेवा में लगे ड्राइवर और राशन डीलर. इनकी नियमित जाँच भी होनी चाहिए.

— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) April 28, 2020

इससे पहले अखिलेश ने कहा था कि "कोरोना संक्रमण झेल रहे प्रदेश के किसानों पर बे-मौसम बरसात, आंधी और ओलावृष्टि की भी प्रातिक मार आ पड़ी है। उसका जीवन घोर संकट में पड़ गया है। आजीविका के सभी रास्ते बंद होते दिख रहे हैं। जिलों के अधिकारी भी किसानों के प्रति उपेक्षापूर्ण रवैया अपनाये हुए हैं। गेहूं और आम की फसल की हुई बर्बादी का सरकार के पास कोई ब्यौरा नहीं है।"

 

समाजवादी पार्टी की मांग है कि आकाशीय बिजली गिरने, दीवार और मकान गिरने से हुई मौतों पर प्रत्येक मृतक आश्रितों को 25-25 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाये। साथ ही फसलों के हुए नुकसान की भरपाई के तौर पर पर्याप्त मुआवजा भी दिया जाए।


Full View

Tags:    

Similar News