कमलेश की मृत्यु के बाद भी हत्यारों ने चाकू से किए थे कई वार

हिन्दू समाज पार्टी (हिसपा) अध्यक्ष कमलेश तिवारी का गला रेतने की कोशिश में हत्यारों ने चाकू से कई वार किये थे। यहां तक हिन्दूवादी नेता की मौत के बाद भी हत्यारों ने उनके चेहरे पर चाकू घोंपा था;

Update: 2019-10-24 00:52 GMT

लखनऊ। हिन्दू समाज पार्टी (हिसपा) अध्यक्ष कमलेश तिवारी का गला रेतने की कोशिश में हत्यारों ने चाकू से कई वार किये थे। यहां तक हिन्दूवादी नेता की मौत के बाद भी हत्यारों ने उनके चेहरे पर चाकू घोंपा था।

पिछली 18 अक्टूबर को श्री तिवारी की उनके नाका हिंडाेला स्थित आवास पर हत्या कर दी गयी थी। पुलिस द्वारा बुधवार को जारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है कि चाकू से गला रेतने के दौरान हमलावरों ने श्री तिवारी पर ताबड़तोड़ चाकू से प्रहार किये और मृत्यु की पुष्टि के लिये उन्होने आखिर मे उनके चेहरे पर चाकू घोंपा।

रिपोर्ट में पता लगा है कि मृतक के शरीर पर चाकू के कम से कम 15 घाव थे जिनके बीच सिर्फ दस सेमी के करीब का फासला था। हत्यारों ने उनके सीने से जबड़े तक कई बार चाकू घोंपा था। गले के पास दो बड़े घाव थे जिससे प्रतीत होता है कि हमलावरों ने हिन्दूवादी नेता की जुबान काटने की कोशिश की थी। पाेस्टमार्टम में खोपड़ी के पिछले हिस्से में गोली धंसी मिली है।

गुजरात एसटीएस ने दोनो हमलावरों अशफाक शेख (34) और मोइउद्दीन पठान (27) को मंगलवार को गुजरात- राजस्थान सीमा पर धर दबोचा था जब वे गुजरात सीमा में दाखिल होने की फिराक में थे। दोनो गुजरात के सूरत के रहने वाले हैं और हत्या के बाद से फरार चल रहे थे।

Full View

Tags:    

Similar News