यूरोपीय संघ ने खारिज किया इटली का बजट

यूरोपीय आयोग ने बुधवार को फिर वर्ष 2019 के लिए इटली की बजटीय योजना मसौदा को खारिज कर दिया;

Update: 2018-11-21 23:35 GMT

ब्रसेल्स। यूरोपीय आयोग ने बुधवार को फिर वर्ष 2019 के लिए इटली की बजटीय योजना मसौदा को खारिज कर दिया। यूरोपीय आयोग ने यूरोजोन की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के विरुद्ध अनुशासनात्मक प्रक्रिया को सुगम बनाने के लिए बजटीय योजना को खारिज किया। 

समाचार एजेंसी 'सिन्हुआ' की रिपोर्ट के अनुसार, यूरोपीय आयोग के वाइस प्रेसिडेंट वाल्दीस डोमब्रोवस्किस ने प्रेस ब्रीफिंग के दौरान बताया, "खेद है कि बजटीय योजना में खासतौर से परिषद की 13 जुलाई की सिफारिश का गंभीरतापूर्वक पालन नहीं किया गया है।"

Full View

 

Tags:    

Similar News