ईयू ने फिलिस्तीनी किशोरों तमीमी, फावजी की गिरफ्तारियों पर चिंता जताई

यूरोपीय संघ (ईयू) ने रामल्ला और जेरूसलम में इजरायली सुरक्षाबलों की गोलीबारी में एक की मौत और दो फिलीस्तीनी किशोरों की गिरफ्तारियों को लेकर चिंता जताई;

Update: 2018-01-13 10:10 GMT

जेरूसलम।यूरोपीय संघ (ईयू) ने रामल्ला और जेरूसलम में इजरायली सुरक्षाबलों की गोलीबारी में एक की मौत और दो फिलीस्तीनी किशोरों की गिरफ्तारियों को लेकर चिंता जताई। आयोग ने जारी बयान में कहा कि ईयू फिलीस्तीनी किशोरों अहेद तमीमी और फावजी मुहम्मद अल-जुनेदी की गिरफ्तारियों को लेकर चिंतित है।

बयान में इजरायली सुरक्षाबलों द्वारा की गई गोलीबारी में फिलीस्तीन के 17 वर्षीय मुसाब अल-तमीमी की मौत को लेकर भी चिंता जताई। 

गौरतलब है कि तीन जनवरी को वेस्ट बैंक में विरोध प्रदर्शनों के दौरान इजरायली सुरक्षाबलों की गोलीबारी में मुसाब मारा गया था।

ईयू के बयान के मुताबिक, "जेरूसलम और रामल्ला में यूरोपीय संघ और ईयू मिशनों ने गिरफ्तारी, हिरासत में रखे जाने और न्यायिक प्रक्रियाओं सहित बच्चों के अधिकारों के सम्मान और उनकी रक्षा के महत्व का दोबारा स्मरण कराया।"

Tags:    

Similar News