एटा: सड़क हादसे में बाल- बाल बचेे साक्षी माहराज 

 उत्तर प्रदेश एटा के शहर कोतवाली क्षेत्र में आज भाजपा सांसद सच्चिदानंद उर्फ साक्षी माहराज की कार को एक तेज रफ्तार टैंकर ने टक्कर मार दी।;

Update: 2017-11-14 12:34 GMT

एटा।  उत्तर प्रदेश एटा के शहर कोतवाली क्षेत्र में आज भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) सांसद सच्चिदानंद उर्फ साक्षी माहराज की कार को एक तेज रफ्तार टैंकर ने टक्कर मार दी। इस हादसे में साक्षी महराज बाल बाल बच गये।

पुलिस के अनुसार उन्नाव लोकसभा सीट से भाजपा सांसद साक्षी महराज सुबह कार से आश्रम जा रहे थे। इस बीच  राष्ट्रीय राजमार्ग पर हाथी गेट के पास शिकोहाबाद से अा रहे दूध के टैंकर ने उनकी कार काे टक्कर मार दी।

इस हादसे में भाजपा सांसद बाल बाल बच गये। इस बीच टैंकर से दो मोटरसाइकिल भी टकरा गयी। इसमें से एक मोटरसाइकिल टैंकर के नीचे फंस गयी।

साक्षी महराज पुलिस की गाड़ी में बैठकर सुरक्षित अपने उद्देतपुर आश्रम चले गये।इस हादसे के बाद साक्षी ने आरोप लगाया है कि कुछ लोग उनके खिलाफ साजिश कर रहे है और वे उनकी हत्या कराना चाहते है।

Tags:    

Similar News