बारातियों से भरी कैंटर के नहर में पलटने से 14 की मौत, 17 गंभीर
एटा ! उत्तर प्रदेश के एटा जिले में गुरुवार देर रात बारातियों से भरी कैंटर के नहर में पलटने से कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई और 23 लोग घायल हो गए।;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-05-06 01:32 GMT
उप्र के एटा जिले की घटना
बारातियों से भरा था कैंटर
2-2 लाख मुआवजे का ऐलान
एटा ! उत्तर प्रदेश के एटा जिले में गुरुवार देर रात बारातियों से भरी कैंटर के नहर में पलटने से कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई और 23 लोग घायल हो गए। बारात सकरौली से आगरा की ओर लौट रही थी। गंभीर रूप से घायल 17 लोगों को आगरा के अस्पताल में भेजा गया है। मुख्यमंत्री ने मृतकों के आश्रितों को 2-2 लाख रुपए देने की घोषणा की है। इनमें से सात लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया, जबकि 17 लोगों को उपचार के लिए आगरा भेज दिया गया।