एटा:  फौजी परिजनों को बंधक बनाकर कर रहा है फायरिंग

 उत्तर प्रदेश में एटा के नगर कोतवाली क्षेत्र में एक अवकाश प्राप्त फौजी अपने घर में छह परिजनों को बंधक बनाकर फायरिंग कर रहा है जिससे क्षेत्र में दहशत का माहाैल है।;

Update: 2018-01-16 12:32 GMT

एटा। उत्तर प्रदेश में एटा के नगर कोतवाली क्षेत्र में एक अवकाश प्राप्त फौजी अपने घर में छह परिजनों को बंधक बनाकर फायरिंग कर रहा है जिससे क्षेत्र में दहशत का माहाैल है।

पुलिस के अनुसार आगरा-बरेली हाइवे पर यादव नगर गली नंबर चार में एक अवकाश प्राप्त फौजी अवधेश पिछले 24 घंटे से अपने घर में छह परिजनों को बंधक बनाये हुये है।

वह अपनी लाइसेंसी राइफल से बीच-बीच में फायरिंग कर रहा है। अब तक 20 राउंड फायरिंग कर चुका है। फायरिंग करने से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है। बंधक बनाये हुये छह लोगों की जान पर खतरा है।

पुलिस ने पूरे घर को घेर रखा है। वह दिल्ली में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता है। अवधेश की रिस्तेदारों से भी बात कराई जा रही है।
उससे घर से बाहर आने और परिजनों को छोड़ने की अपील की गयी लेकिन इसका कोई नतीजा नहीं निकला।

अवधेश फायरिंग करते समय कहता है कि पाकिस्तान ने हमला बोल दिया है तुम सबको मैं पाकिस्तान से बचाऊँगा,यह कहकर वह फायर झोंक देता है।

 

Tags:    

Similar News