एस्टोनिया की सरकार ने कोरोना के टीकाकरण योजना को दी मंजूरी

एस्टोनिया की सरकार ने वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के टीकाकरण की योजना को मंगलवार को मंजूरी दे दी जो वर्ष 2021 में नागरिकों के लिए स्वैच्छिक और निशुल्क होगी;

Update: 2020-12-16 12:19 GMT

तेलिन। एस्टोनिया की सरकार ने वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के टीकाकरण की योजना को मंगलवार को मंजूरी दे दी जो वर्ष 2021 में नागरिकों के लिए स्वैच्छिक और निशुल्क होगी।

टीकाकरण कार्यक्रम के अनुसार सबसे पहले तीस हजार चिकित्साकर्मियों, पचीस हजार कर्मचारियों और नर्सिंग होम में रहने वाले निवासियों तथा 70 वर्ष से अधिक आयु के 260,000 लोगों समेत स्वास्थ परेशानियों से जूझ रहे लोगों को कोरोना को वैक्सीन दी जायेगी। कोरोना वैक्सीन देश में सभी के लिए स्वैच्छिक और निशुल्क तौर पर उपलब्ध होगी।

एस्टोनिया को दवा निर्माता फाइजर/बायोटेक ,अस्ट्राजेनेका और जेनसेन फार्माक्युटिका एनवी से कोरोना की 21 लाख खुराक मिलने की उम्मीद है तथा इसके अलावा सरकार कई और दवा निर्माता कंपनियों से भी बातचीत कर रही हैं।

Tags:    

Similar News