मुख्यमंत्री के समक्ष उठाई जिले में विशिष्ट टर्मिनल मंडी की स्थापना

खेती अब घाटे का सौदा होने के कारण किसान का बेटा नहीं करना चाहता;

Update: 2017-04-23 11:04 GMT

ग्रेटर नोएडा। खेती अब घाटे का सौदा होने के कारण किसान का बेटा नहीं करना चाहता। जिसका मुख्य कारण हैं, किसान के उत्पादन को सही मंडियां न मिलना तथा सब्जियों व फलों के संरक्षण हेतु उचित कोल्ड स्टोरेज व वेयर हाउस की अनुपलब्धता। उसी को देखते हुए जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के समक्ष जनपद गौतमबुद्धनगर में विशिष्ट टर्मिनल मंडी बनाए जाने का मुद्दा उठाया।

विधायक ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि एनसीआर और उत्तर भारत क्षेत्र का किसान अपने उत्पादन को मंडियों के अभाव में सीधा दिल्ली की मंडियों मे ले जाता है अथवा आस-पास की मंडियों में औने-पौने दामों में बेचकर, अपनी मेहनत की कमाई का एक बडा हिस्सा दलालों को देने के लिए मजबूर हो जाता है।

दिल्ली तक उत्पादन ले जाने में ढुलाई लागत और बढ जाती है, जिससे किसान घाटे में ही रह जाता है। यमुना एक्सप्रेस-वे, इस्टर्न पैरीफैरियल व डेडीकेटिडफे्रट कॉरीडोर तथा एयरपोर्ट की स्थापना के बाद जिला देश के अन्य सभी शहरों से सड़क, रेलमार्ग व हवाई मार्ग से जुड़ जाने के पश्चात विशिष्ट टर्मिनल मंडी के लिए सबसे उपयुक्त स्थान होगा।

पूर्व में भी मंडी बनाए जाने हेतु शासन स्तर पर पत्र व्यवहार व सर्वे हो चुका है। मुख्यमंत्री ने संज्ञान लेते हुए, इस दिशा में कार्य किए जाने हेतु जेवर विधायक को पूर्ण आश्वासन दिया है। बंद पड़ी जहांगीरपुर शुगर मिल, जिसका कि लगभग 70 प्रतिशत निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका था, उसके विषय में भी मुख्यमंत्री को अवगत कराया गया। मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव को बुलाकर जेवर विधायक द्वारा लिखे गए पत्र को सौंपते हुए, अविलंब कार्यवाही किए जाने का आदेश दिया है।

Tags:    

Similar News