सेक्टर-18 के इनर सर्किल में जब्त किए जाएंगे ई-रिक्शा, ऑटो व पैडल रिक्शा

 ई-रिक्शा, पैडल रिक्शा व ऑटो शुक्रवार से सेक्टर-18 में यहा वहां नहीं खड़े हो सकेंगे;

Update: 2018-02-17 15:23 GMT

नोएडा। ई-रिक्शा, पैडल रिक्शा व ऑटो शुक्रवार से सेक्टर-18 में यहा वहां नहीं खड़े हो सकेंगे। यानी वह सेक्टर-18 के इनर सर्किल से बाहर रहे। अंदर अव्यवस्थित तरीके से खड़े होने या जाम की स्थिति होने पर चालान किया जाएगा। इनको जब्त कर लिया जाएगा साथ ही जरूरत पड़ने पर कानूनी कार्रवाई की जा सकती है। वहीं, सिगंल लेन (सरफेस पार्किंग) व बहुमंजिला पार्किंग मार्च तक सुचारू रूप से काम करने लगेगी। पार्किंग में बचे हुए कार्य की शुक्रवार को समीक्षा की गई। साथ ही कार्यालय आदेश जारी किए गए। 

शहर के सबसे बड़ा व्यवसायिक केंद्र सेक्टर-18 है। यहा पांच हजार से ज्यादा ऑफिस है। प्रतिदिन यहा करीब दो से ढाई लाख लोग पहुंचते है। लिहाजा यहा वाहनों की आवाजाही सबसे ज्यादा है। अनियमित पार्किंग, ई-रिक्शा, ऑटो व पैडल रिक्शा की वजह से यहा जाम की समस्या सर्वाधिक है। लिहाजा प्राधिकरण ने शुक्रवार को कार्यालय आदेश जारी करते हुए सेक्टर-18 में इन तीनों पर इनर सर्किल में अव्यवस्था फैलाने पर नजर रखने को कहा है।

गलत तरीक से खड़े होने या यातायात में बाधा डालने पर इनको जब्त कर लिया जाएगा। वहीं, वाहनों की पार्किंग के लिए बहुमंजिला पार्किंग में बचा हुआ काम युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। इसकी समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान बताया गया कि बहुमंजिला पार्किंग में चार लिफ्ट का काम मार्च तक पूरा कर लिया जाएगा। सभी तलों पर एक सप्ताह में बिजली की पूर्ण व्यवस्था कर दी जाएगी। वर्तमान में यहा बेसमेंट व प्रथम तल पर वाहनों की पार्किंग की जा रही है। जिनकी इलेक्ट्रानिक पर्ची काटी जा रही है। पार्किंग की क्षमता करीब 3600 वाहनों की है। लिहाजा यहा 180 कर्मचारियों की नियुक्ति की गई है।  

सेंसर में लगेगा पांच महीने का समय

पार्किंग में सेंसर लगाने का काम आगामी पांच महीने में पूरा कर लिया जाएगा। सेंसर की मदद से वाहन चालकों को पार्किंग में वाहन खड़ा करने आगे पीछे करने में दूसरी गाड़ियों से टकराने की संभावना समाप्त हो जाएगी। सुरक्षा के लिहाज से भी सेंसर काफी कारगर होगा। 

इलेक्ट्रानिक पर्ची के लिए मंगवाई जा रही मशीने

बहुमंजिला पार्किंग में पर्ची काटने के लिए 70 हैंडल हेल्ड मशीन आनी है। इसमे 20 मशीने आ चुकी है। जबकि 50 मशीने और आएंगी। इसके बाद यहा सभी गेटो पर इन्हीं मशीनों से पर्ची काटी जाएगी। मशीन के जरिए पर्ची काटने से किसी तरह के घोटाले की गुंजाइश नहीं रहेगी। शाम को हिसाब देने में असमर्थता के साथ समय कम लगेगा।

10 दिनों में सिंगल लेन (सरफेस पार्किंग) होगी शुरू

बहुमंजिला के अलावा सेक्टर-18 में सिंगल लेन सरफेस पार्किंग का काम 10 दिनों पूरा हो जाएगा। इसे 10 दिन में शुरू किया जाएगा। यहा 1000 वाहन खड़े हो सकेंगे। इसका किराया बहुमंजिला से थोड़ा ज्यादा रखा गया है। पार्किंग के अलावा कहीं भी वाहन खड़ा मिला उसके लिए चार केंद्र गाड़ियां भी सेक्टर-18 में लगा दी गई है। वाहन दिखते ही इनको टोचिंग कर लिया जाएगा।  

 

Tags:    

Similar News