ईपीएल : मैनचेस्टर डर्बी में यूनाइटेड ने मारी बाजी

इंग्लिश फुटबाल क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड ने प्रीमियर लीग मुकाबले में मैनचेस्टर सिटी को 2-1 से मात दी;

Update: 2019-12-08 16:33 GMT

मैनचेस्टर। इंग्लिश फुटबाल क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड ने प्रीमियर लीग मुकाबले में मैनचेस्टर सिटी को 2-1 से मात दी। समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार रात यहां खेले गए मुकाबले में यूनाइटेड को 23वें मिनट में पेनाल्टी मिली। मार्कस रशफोर्ड ने इस पर गोल करके यूनाइटेड को 1-0 से आगे कर दिया।

रशफोर्ड ने अगले मिनट में भी एक बेहतरीन शॉट लगाया, लेकिन उनका यह शॉट क्रॉसबार से ऊपर से निकल गया। इसके कुछ मिनट बाद ही एंथनी मार्शियल ने गोल करके यूनाइटेड की बढ़त को 2-0 तक पहुंचा दिया।

सिटी ने इसके हाफ टाइम के बाद निकोलस ओटामेंडी के 85वें मिनट में किए गए गोल की मदद से अपना खाता खोला। लेकिन यूनाइटेड ने इस स्कोर के साथ मैच अपने नाम कर लिया।

Full View

Tags:    

Similar News