भिण्ड- मुरैना में अलग से सैनिक स्कूल खुलेगा : शिवराज
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भिण्ड के सैनिक स्कूल को मुरैना में खोले जाने की बात पर स्पष्ट कहा कि भिण्ड की घोषणा यथावत रहेगी, साथ ही मुरैना में अलग से सैनिक स्कूल खुलेगा
By : एजेंसी
Update: 2018-04-27 13:53 GMT
भिण्ड। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भिण्ड के सैनिक स्कूल को मुरैना में खोले जाने की बात पर स्पष्ट कहा कि भिण्ड की घोषणा यथावत रहेगी, साथ ही मुरैना में अलग से सैनिक स्कूल खुलेगा।
उन्होंने कहा कि इन दोनों ही जिलो के लोग सेना में जाकर देश की सीमाओं की सुरक्षा कर रहे हैं और उनके बच्चों को मौका मिलेगा। मुख्यमंत्री कल भिण्ड जिले के रावतपुरा धाम में संवाददाताओं से चर्चा कर रहे थे।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने भिण्ड विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह की मांग पर रावतपुरा में एक धर्मशाला बनवाने की घोषणा की। यहां चल रहे सामाजिक कुंभ के बारे में उन्हीने कहा कि इस माध्यम से भक्तिभाव की प्रेरणा प्राप्त होती है।