शिव वाटिका में छप्पन भोग

शिव वाटिका ,अश्वनी नगर ,रायपुर में गणेश उत्सव के उपलक्ष्य में आज भगवान गणेश जी को छप्पन भोग का प्रसाद शिव-वाटिका के निवासियों द्वारा लगाया गया

Update: 2017-09-04 14:11 GMT

रायपुर। शिव वाटिका ,अश्वनी नगर ,रायपुर में गणेश उत्सव के उपलक्ष्य में आज भगवान गणेश जी को छप्पन भोग का प्रसाद शिव-वाटिका के निवासियों द्वारा लगाया गया। 

जिसमें विभिन्न प्रकार के मिष्ठान, फल ,खीर,माल -पुआ,पुडी,खिचड़ी से गणेश भगवान का भोग बनाया गया था। गणेश जी का ईस ईस अवसर पर विशेष श्रृंगार किया गया भगवान गणेश की आरती महा आरती भी की गई।  आज महा आरती शिव वाटिका के अध्यक्ष हरिवल्लभ अग्रवाल द्वारा की गई और छप्पन भोग का प्रसाद सभी श्रद्धालुओं को वितरित किया गया।

Tags:    

Similar News