इंग्लिश प्रीमियर लीग: तीसरे दौर में युनाइटेड, बुटरेन होंगे आमने-सामने

मौजूदा विजेता मैनचेस्टर युनाइटेड का सामना इंग्लिश प्रीमियर लीग के तीसरे दौर में बुटरेन एल्बियोन से होगा;

Update: 2017-08-25 13:49 GMT

बीजिंग। मौजूदा विजेता मैनचेस्टर युनाइटेड का सामना इंग्लिश प्रीमियर लीग के तीसरे दौर में बुटरेन एल्बियोन से होगा। इसके अलावा, तीसरे दौर में चेल्सी की भिड़ंत नॉटिंघम क्लब से होगी। लीग की आधिकारिक वेबसाइट पर गुरुवार को जारी मैचों की सूची से यह जानकारी मिली।

आठ बार ईएफएल खिताब जीतने वाले क्लब लीवरपूल का सामना लीसेस्टर सिची से होगा। ईएफएल के तीसरे दौर का ड्रॉ बीजिंग में हुआ, जबकि पहले दौर का ड्रॉ थाईलैंड में हुआ था। 

ईएफएल के प्रवक्ता ने कहा, "हम जानते हैं कि हर कोई इस सप्ताह के तीसरे दौर के कार्यक्रम के साथ सहमत नहीं होगा। हालांकि, जारी किए गए कार्यक्रम के तहत ब्रिटेन, चीन और दक्षिण एशियाई क्षेत्रों में प्रतियोगिता का विस्तार होगा।"

इस कार्यक्रम के तहत मैनचेस्टर सिटी का सामना वेस्ट ब्रोमविक क्लब से होगा और डोनकास्टर रोवर्स का सामना आर्सेनल से होगा। ईएफएल के तीसरे दौर के मुकाबले 18 सितंबर को खेले जाएंगे।
 

Tags:    

Similar News