इंग्लिश फुटबॉल क्लब ब्राइटन ने इजी ब्राउन के साथ किया करार

इंग्लिश फुटबाल क्लब ब्राइटन ने चेल्सी के युवा फारवर्ड इजी ब्राउन के साथ करार किया है;

Update: 2017-07-27 16:56 GMT

लंदन।  इंग्लिश फुटबाल क्लब ब्राइटन ने चेल्सी के युवा फारवर्ड इजी ब्राउन के साथ करार किया है। ब्राउन को एक सीजन के लिए ऋण आधारित करार पर टीम में शामिल किया गया है।

समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, 20 वर्षीय फारवर्ड ब्राउन ने पिछला सीजन ऋण आधारित करार पर ही रोथरहाम युनाइटेड और हर्ड्सफील्ड टाउन में बिताया था और अब वह ब्राइटन की ओर बढ़ गए हैं।

ब्राइटन के कोच क्रिस हजटन ने एक बयान में कहा, "ब्राउन के लिए यह अच्छी बात है। चैम्पियनशिप में पिछला सीजन सफल रहा। अब इंग्लिश प्रीमियर लीग की ओर बढ़ा हूं और हम खुश हैं कि हमने ब्राउन के साथ करार किया है।"

ब्राउन ने 2013-14 सीजन में अंडर-21 प्रीमियर लीग और एफए यूथ कप खिताब जीता था। इसके साथ ही उन्होंने चेल्सी की 2014-15 सीजन में एफए यूथ कप में मिली जीत में अहम भूमिका निभाई थी।

Tags:    

Similar News