इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 12 रनों से दी मात, सीरीज 4-1 से जीती
जो रुट की 62 रन की शानदार पारी के बाद टॉम करेन के पांच विकेटों की बदौलत इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को पांचवें और अंतिम वनडे में रविवार को 12 रन से हराकर सीरीज 4-1 से जीत ली;
By : एजेंसी
Update: 2018-01-29 00:42 GMT
पर्थ। जो रुट की 62 रन की शानदार पारी के बाद टॉम करेन के पांच विकेटों की बदौलत इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को पांचवें और अंतिम वनडे में रविवार को 12 रन से हराकर सीरीज 4-1 से जीत ली।
इंग्लैंड ने ओपनर जैसन रॉय के 49, जानी बेयरस्टो के 44, एलेक्स हेल्स के 35 और रुट के 68 गेंदों में 62 रन की बदौलत 47.4 ओवर में 259 रन बनाये।
आईपीएल में मोटी कीमत पाने वाले एंड्रू टाई ने इसका जश्न 46 रन पर पांच विकेट लेकर मनाया।
ऑस्ट्रेलियाई टीम इसके जवाब में मार्कस स्टॉयनिस की 99 गेंदों पर छह चौकों और चार छक्कों से सजी 87 रन की पारी के बावजूद 48.2 ओवर में 247 रन पर सिमट गयी। करेन ने 35 रन पर पांच विकेट झटके और मैन ऑफ द मैच बने। जो रुट को प्लेयर ऑफ द सीरीज का पुरस्कार मिला।