मुंबई के दादर स्टेशन पर चलती ट्रेन में चढ़ते समय अभियंता की मौत
मुंबई में दादर रेलवे स्टेशन पर चलती लोकल ट्रेन में चढ़ने के प्रयास के दौरान 30 वर्षीय अभियंता की गिर जाने से मृत्यु हो गयी;
By : एजेंसी
Update: 2018-10-10 17:01 GMT
मुंबई। मुंबई में दादर रेलवे स्टेशन पर चलती लोकल ट्रेन में चढ़ने के प्रयास के दौरान 30 वर्षीय अभियंता की गिर जाने से मृत्यु हो गयी।
पुलिस सूत्रों के अनुसार रविवार की सुबह लगभग साढ़े पांच बजे सुदर्शन चौधरी चलती ट्रेन में चढ़ने का प्रयास कर रहे थे लेकिन संतुलन बिगड़ने के कारण ट्रेन के नीचे चले गये।
सुदर्शन ने हाल ही में साफ्टवेयर कंपनी आईबीएम में काम करना शुरू किया था और अगले दो माह में विवाह करने वाले थे।