इंजीनियर व मुंशी को नक्सलियों ने किया रिहा, किया था अगवा

इंजीनियर और मुंशी को नक्सलियों ने सही सलामत रिहा कर दिया है।  नक्सलियों ने दोनों को पिछले 11 दिन से अपने कब्जे में लिया हुआ था;

Update: 2018-05-12 14:55 GMT

अम्बिकापुर। इंजीनियर और मुंशी को नक्सलियों ने सही सलामत रिहा कर दिया है।  नक्सलियों ने दोनों को पिछले 11 दिन से अपने कब्जे में लिया हुआ था। इसकी जानकारी खुद पुलिस अधीक्षक तिलक राम कोशिमा ने दी है। उन्होंने बताया कि जंगलों में बढ़ रहे  सुरक्षाबलों के कारण नक्सलियों ने दोनों को रिहा कर दिया है।

तिलक राम ने बताया कि दोनो सही सलामत वापस लौट आए हैं और उनसे पूछताछ जारी है। पुलिस अधीक्षक दोनों से मिलने के लिए रवाना हो गए हैं। हालांकि पूलिस ने अभी इस बात का खुलासा नहीं किया है कि दोनों वापस आने के बाद कहा रुके हुए है। सूत्रों के मुताबिक दोनों एक सीआरपीएफ कैंप में रुके हुए हैं।

गौरतलब है कि पीएमजीएसवाई द्वारा झारखंड बॉर्डर पर बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के सामरी थाना क्षेत्र में चुनचुना-पुंदाग तक सड़क का निर्माण कार्य कराया जा रहा हैण् जहां 28 अप्रैल को सुबह 30 से 40 वर्दीधारी हथियारबंद नक्सली अचानक बूढ़ा आम्बा पहुंच गए और  मुंशी राजू गुप्ता, शंकर बिहारी और पीएमजीएसवाई के सब इंजीनियर पेतरूस डूंगडूंग को अगवा कर अपने साथ ले गए थे। 

इस दौरान नक्सलियों  ने जमकर उत्पात मचाते हुए निर्माण कार्य में लगीं तीन हाइवा, एक जेसीबी तथा एक रोड रोलर को आग के हवाले कर दिया  और हाइवा चालक के साथ मारपीट भी  की थी। सब इंजीनियार की पत्नी ने अपने पति की बीमारी का हवाला देते हुए नक्सलियों से उसे छोड़ने की अपील की थी। नक्सलियों ने  एक मुंशी राजू गुप्ता को पहले ही छोड़ दिया था।

Tags:    

Similar News