भलेसर, सुवरमाल में क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन
खल्लारी विधान सभा के ग्राम भलेसर, सुवरमाल में क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन, उदघाटन अवसर पर अलका चन्द्राकर प्रदेष उपाध्यक्ष भाजपा महिला मोर्चा मुख्य अतिथि के रूप् में सम्मिलित हुये;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2018-03-04 15:44 GMT
बागबाहरा। खल्लारी विधान सभा के ग्राम भलेसर, सुवरमाल में क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन, उदघाटन अवसर पर अलका चन्द्राकर प्रदेष उपाध्यक्ष भाजपा महिला मोर्चा मुख्य अतिथि के रूप् में सम्मिलित हुये।
टलका ने इस अवसर पर कह कि क्रिकेट आधुनिक खेल होते हुए दिनो दिन लोक प्रिय होते जा रहा है गांव के गलियो से लेकर षहर तक इस खेल को खेला जाता है, खेल से व्यक्ति का शारीरिक, मानसिक विकास होता है एवं प्रतिस्पर्धा की भावना जागकर आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है।
शासन भी खेल को बढ़ावा दे रही है गांव-गांव में खेल मैदान, स्टेडियम का निर्माण करवा रही है। इस अवसर पर नरेष चन्द्राकर जिला उपाध्यक्ष दिनेष चन्द्राकर सरपंच, भुखन सिन्हा भाजपा मंडल महामंत्री, धनराज सरपंच बलराम सिन्हा, ओम प्रकाष, डिगेष, केसलाल आदि अपस्थित थे।