किसानों को मधुमक्खी पालन के लिए करे प्रोत्साहित : डॉ. पाटिल

इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. प्रभाकर सिंह, ने फलदार पौधों के परागण में मधुमक्खी पालन के महत्व पर प्रकाश डाला;

Update: 2021-05-24 09:38 GMT

रायपुर। इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर के अंतर्गत संचालित राजमोहिनी देवी कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र, अजिरमा, अम्बिकापुर एवं कृषि विज्ञान केन्द्र, अम्बिकापुर के संयुक्त तत्वावधान में विश्व मधुमक्खी दिवस के अवसर पर ‘छत्तीसगढ़ में मधुमक्खी पालन: समस्याएं, संभावनाएं एवं समाधान’’ विषय पर दो-दिवसीय राज्य स्तरीय वेबिनार का आयोजन किया गया। दो दिवसीय ऑनलाईन वेबिनार का शुभारंभ इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. एस.के. पाटील ने किया। उन्होंने इस अवसर पर कृषि विज्ञान केन्द्रों से आव्हान किया कि वे प्रत्येक जिले में 50-50 मधुमक्खी पालन करने वाले कृषक परिवारों को मधुमक्खी पालन प्रशिक्षण कार्यक्रम से जोड़े एवं मधुमक्खी प्रजनक कृषकों को आवश्यक उपकरण उपलब्ध करायें। डॉ. पाटील ने कीट विज्ञान विभाग के स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम के अंतिम वर्ष के 80 प्रतिशत विद्यार्थियों को मधुमक्खी एवं अन्य सहायक परागण कीटों पर शोध कार्य कराने हेतु विभागध्यक्षों को निर्देश किया जिससे इस विषय पर विशेषज्ञ तैयार हो सके और आगे चल कर प्रदेश में मधुमक्खी पालन के विकास, विस्तार में सहायक सिद्ध होंगे। उन्होंने राज्य स्तर पर मधुमक्खी पालन के क्षेत्र में कृषि विज्ञान केन्द्र, कोरिया, अम्बिकापुर एवं दंतेवाड़ा तथा कृषि महाविद्यालय अम्बिकापुर में संचालित परियोजनाओं की सराहना की।

इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. प्रभाकर सिंह, ने फलदार पौधों के परागण में मधुमक्खी पालन के महत्व पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर स्वामी विवेकानंद मानव प्रकर्ष संस्थान के रमाकांत प्रसाद ने अतिथि व्याख्याता के रूप में प्रतिभागियों को संबोधित किया। संचालक अनुसंधान सेवायें, डॉ. आर.के. बाजपेयी, ने छत्तीसगढ़ में मधुमक्खी पालन की अनुसंधान उपलब्धियों की जानकारी दी। निदेशक विस्तार डॉ. एस.सी. मुखर्जी ने प्रदेश के कृषि विज्ञान केन्द्रों के द्वारा कृषि तकनीकी हस्तांतरण की प्रशंसा की। निदेशक बीज एवं प्रक्षेत्र डॉ. जी.के. दास ने मधुमक्खी पालन से बीज की उत्पादकता एवं गणुवत्ता में होने वाली वृद्धि की जानकारी दी। डॉ. रविन्द्र तिग्गा ने कृषि विज्ञान केन्द्र की समन्वित कृषि प्रणाली के विभिन्न अवयवों तथा विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत लगभग 100 मधुमक्खी पेटी प्रदाय किए जाने की जानकारी दी।

Full View

Tags:    

Similar News