जांच के दौरान पुलिस व बदमाशों में हुई मुठभेड़

पैर में गोली लगने से एक को पकड़ा, दूसरा मौके से फरार;

Update: 2018-10-22 13:16 GMT

ग्रेटर नोएडा। दादरी कोतवाली की पुलिस जांच के दौरान रूपबांस गांव के पास बदमाशों से मुठभेड़ हुई, जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लगी, जबकि बदमाश का दूसरा साथी मौके से फरार होने में सफल हो गया।

पुलिस ने इनके पास से एक सेंट्रो कार, एक 315 बोर का देशी तमंचा व कुछ कारतूस बरामद किए हैं। घायल को अस्पताल में भर्ती करा दिया है।

जबकि फरार बदमाश को पकड़ने के लिए प्रयास जारी रहा, लेकिन बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहा। दशहरा खत्म होने अगले दिन कासना थाना पुलिस दोपहर को सिग्मा-चार के पास दो बदमाशों को गिरफ्तार किया गया था।

एक बदमाश योगेश के पैर में गोली लग घायल किया गया था। वहीं के एक साथी भागने में कामयाब रहा और घायल को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं बीती रात दादरी पुलिस ने भी चेकिंग के दौरान अपने क्षेत्र में गश्त कर रही थी।

इसी दौरान पुलिस कर्मियों को एक सेट्रो कार बहुत तेज रफ्तार में जाती दिखी। यह देखकर पुलिस ने पहले तो कार सवारों को रुकने का इशारा किया। लेकिन जब कार नहीं रुकी। तो उन्होंने पीछा कर कार को ओवरटेक कर रोक लिया।

इस दौरान कार सवार बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। वहीं पुलिस ने जवाबी फायरिंग में एक बदमाश को घायल कर दिया। जबकि उसका दूसरा साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया।

पुलिस ने शनिवार की देर रात लगभग 1-30 बजे बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में सेंट्रो कार घूम रहे दो बदमाशो की पुलिस से मुठभेड़ हो गई पुलिस की गोली लगने से एक बदमाश अनिल के पैर में गोली लगने से वह घायल होकर जमीन पर गिर गया। जबकि उसका दूसरा साथी फरार हो गया। 

वहीं पुलिस आरोपी बदमाश की गाड़ी की छानबीन की। इसमें कार से देशी तमंचा, कारतूस बरामद किए हैं। शुरुआती जांच में सामने आया है कि घायल बदमाश अनिल पर वाहन लूट के लगभग एक दर्जन मुकदमें दर्ज हैं।

Full View

Tags:    

Similar News