जम्मू -कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़
जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा जिले में रविवार को सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई।;
By : एजेंसी
Update: 2019-04-07 11:08 GMT
श्रीनगर । जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा जिले में रविवार को सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई।
पुलिस ने यह जानकारी दी।
त्राल के काहिलिल जंगलों में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद, राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर), राज्य पुलिस के विशेष अभियान समूह (एसओजी) और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवानों के साथ सुरक्षा बलों ने क्षेत्र में तलाशी अभियान शुरू कर दिया।
पुलिस ने कहा, "जैसे ही सुरक्षाबलों ने घेरा कड़ा किया, आतंकवादियों ने फायरिंग करनी शुरू कर दी, जिससे मुठभेड़ शुरू हो गई।"