बुलंदशहर के खुर्जा देहात पुलिस और अंतर राज्य हाईवे लुटेरों के बीच मुठभेड़, 3 गिरफ्तार
पुलिस पर फायर करने वाले दो लुटेरे पुलिस की गोली से हुए घायल, पुलिस ने लुटेरों के तीसरे साथी को भी किया नाकाबन्दी के बाद अरेस्ट;
By : देशबन्धु
Update: 2022-11-21 21:09 GMT
- सुरेन्द्र सिंह भाटी
बुलंदशहर। पुलिस पर फायर करने वाले दो लुटेरे पुलिस की गोली से हुए घायल, पुलिस ने लुटेरों के तीसरे साथी को भी किया नाकाबन्दी के बाद अरेस्ट।
घायल हाईवे के लुटेरों को पुलिस ने जिला अस्पताल में कराया भर्ती। गिरफ्तार हाईवे के लुटेरे लिफ्ट देकर करते थे हाईवे पर राहगीरों से लूट। गिरफ्तार लुटेरा केसलवा तमिलनाडु और संजय मेहरा पंजाब का है रहने वाला।
खुर्जा देहात क्षेत्र में भी लुटेरों ने लिफ्ट देकर राहगीरों से की थी लूट की कई वारदातें। लुटेरों के कब्जे से बाइक,तमंचे और कारतूस बरामद। खुर्जा देहात पुलिस और स्वाट टीम ने नगला चित्ती गाव के पास की संयुक्त कार्रवाई।