इमरान खान की अगुवाई वाली नई सरकार से अवाम को काफी उम्मीदें: सिद्धू
पूर्व भारतीय क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा है कि इमरान खान की अगुवाई वाली नयी सरकार से अवाम को काफी उम्मीदें हैं;
By : एजेंसी
Update: 2018-08-18 12:37 GMT
इस्लामाबाद। पूर्व भारतीय क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा है कि इमरान खान की अगुवाई वाली नयी सरकार से अवाम को काफी उम्मीदें हैं।
सिद्धू इमरान खान के प्रधानमंत्री पद के शपथग्रहण समारोह में शामिल होने यहां पहुंचे हैं। उन्होंने कहा , “ मैं मित्र खान साहब के लिए यहां आया हूं। ”
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की जनता इमरान खान से ठीक वैसी ही उम्मीदें संजोए हुए है जैसी अपेक्षा उनसे क्रिकेट के मैदान पर की जाती थी।
उल्लेखनीय है कि इमरान खान ने आज देश के 22वें प्रधानमंत्री पद की शपथग्रहण की है।