रोजगार उपलब्ध कराने के लिए सेंट्रलाइज प्लेसमेंट एजेंसी का होगा गठन:  माहेश्वरी

किरण माहेश्वरी ने कहा है कि प्रदेश के इंजीनियरिंग काॅलेजों के छात्रों के नियोजन एवं स्थानीय उद्योगों की मांग के अनुसार रोजगार उपलब्ध कराने के लिए सेंट्रलाइज प्लेसमेंट एजेंसी बनाई जाएगी;

Update: 2017-07-05 18:16 GMT

जयपुर।  राजस्थान की उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री किरण माहेश्वरी ने कहा है कि प्रदेश के इंजीनियरिंग काॅलेजों के छात्रों के नियोजन एवं स्थानीय उद्योगों की मांग के अनुसार रोजगार उपलब्ध कराने के लिए सेंट्रलाइज प्लेसमेंट एजेंसी बनाई जाएगी। 

माहेश्वरी आज यहां तकनीकी शिक्षा की समीक्षा बैठक में बोल रही थी। उन्होंने कहा कि एजेंसी स्थानीय आवश्यकता के अनुसार उद्योगों के साथ सामंजस्य स्थापित कर स्थानीय छात्रों को रोजगार उपलब्ध कराएगी।

उन्होंने कहा कि तकनीकी विश्वविद्यालय, कोटा के अधीन इस सेंट्रलाइज प्लेसमेंट एजेंसी की नोडल एजेंसी सीईजी रहेगी और इसका केन्द्र जयपुर रहेगा। 

उन्होंने कहा कि रोजगार के लिए छात्र बड़ी कंपनियों का इंतजार नहीं करे और स्थानीय स्तर के उद्योगों से जुड़कर आत्मनिर्भर बने, यही सरकार की मंशा है। उन्होंने कहा कि एंजेसी स्थानीय स्तर की इंडस्ट्री से तालमेल कर स्थानीय और योग्य युवाओं को रोजगार मुहैया कराने का प्रयास करेगा। 

उन्होंने कहा कि इंजीनियरिंग काॅलेजों में जल्द ही ऐसे रोजगारपरक कोर्सेज और स्किल डवलपमेंट के कोर्सेज भी चलाए जाएंगे जिनसे पढ़ाई छोड़ चुके युवाओं को भी रोजगार मिल सके। उन्होंने कहा कि इंजीनियरिंग कर रहे छात्रों को स्पेशल स्किल डवलपमेंट कोर्सेज के लिए प्रशिक्षण देने के भी प्रसास किए जाएंगे। 

Tags:    

Similar News